लाहौर: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मांस की एक खेप में कथित तौर पर फंगस पाए जाने के बाद समुद्री मार्ग से पाकिस्तान से जमे हुए मांस के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. मांस की खेप कराची स्थित एक कंपनी द्वारा समुद्र के रास्ते भेजी गई थी और पूरे शिपमेंट को संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने नष्ट कर दिया. वहीं समुद्री चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान से जमे हुए मांस के सभी आयात पर कम से कम 10 अक्टूबर तक प्रतिबंध लगा दिया गया है.
हालांकि, हवाई मार्ग से मांस का निर्यात बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा. पाकिस्तान प्रति वर्ष संयुक्त अरब अमीरात को लगभग 144 मिलियन डॉलर का मांस निर्यात करता है. ये भी पढ़ें- Saudi Arabia On Kashmir: सऊदी अरब ने भारत को दिया झटका, जम्मू कश्मीर के मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान
प्रोटोकॉल के तहत, निर्यातकों को अपने उत्पादों को समुद्र के रास्ते रेफ्रिजरेटेड कंटेनर में भेजने से पहले वैक्यूम-पैक करना आवश्यक है, जिस कंपनी की खेप में कथित तौर पर फंगस पाया गया था, उसने मांस को कपड़े में लपेटकर भेजा था.
More embarrassment for #Pakistan
United Arab Emirates (UAE) has banned the import of frozen meat from Pakistan through sea route after finding fungus on the meat.
Fungus was found on meat imported by a company from Karachi to UAE resulting in a ban. The ban will remain… pic.twitter.com/YimwfErezS
— Sumit Chaudhary (@SumitDefence) September 20, 2023
पाकिस्तान में लगभग 4.9 मिलियन टन मांस का उत्पादन होता है और इसमें से केवल 95,991 टन या कुल उत्पादन का लगभग 2 प्रतिशत निर्यात होता है. खाड़ी सहयोग परिषद के राज्य और कुछ सुदूर पूर्व के देश इसके प्रमुख बाजार हैं, जबकि चीन, मिस्र और इंडोनेशिया को मांस का निर्यात भी कुछ महीने पहले शुरू हुआ है.