बगदाद: इराक (Iraq) की राजधानी बगदाद (Baghdad) स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमला किए जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर दो मोर्टार भी दागे गए है. हालांकि इस हमलें में किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है.
न्यूज़ एजेंसी एएफपी के अनुसार शनिवार को दो रॉकेटों इराक के अल-बालाद हवाई अड्डे पर दागे गए. यह हमला अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर किया गया. जबकि दो मोर्टार बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर दागे गए. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बगदाद के उत्तर में मौजूद अल-बालाद बेस पर कत्यूषा (Katyusha) रॉकेटों को छोड़ा गया. इस हमलें में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अमेरिका ने फिर किया इराक पर हमला, सुलेमानी के खात्मे के बाद लगातार दूसरे दिन एयर स्ट्राइक- 6 की मौत
Two rockets hit Iraq base where US troops deployed, security sources say: AFP News Agency https://t.co/1dwvBM9e1y
— ANI (@ANI) January 4, 2020
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के हमले में ईरानी इस्लामिक रेवोल्युशन गार्ड कॉर्प्स के अधीनस्थ कोड्स फोर्स के कमांडर कासेम सोलेमानी (Qasem Soleimani) समेत 8 लोगों की मौत के बाद इस कई देशों ने वक्तव्य जारी कर विभिन्न पक्षों से संयम से काम लेने का आग्रह किया, ताकि स्थिति न बिगड़े.
अमेरिकी सेना ने इराक की राजधानी बगदाद स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया, जिसमें ईरानी इस्लामिक रेवोल्युशन गार्ड कॉर्प्स के अधीनस्थ कोड्स फोर्स के कमांडर कासेम सोलेमानी समेत 8 लोगों की मौत हो गई. (एजेंसी इनपुट के साथ)