तुर्की ने अमेरिका के F-35 कार्यक्रम से बाहर करने के फैसले को बताया अनुचित
अमेरिका और तुर्की (Photo Credits : File Photo)

अंकारा : रूस (Russia) की मिसाइल रक्षा प्रणाली (Missile Defense) की विवादित खरीद को लेकर तुर्की (Turkey) नाटो के एफ-35 लड़ाकू विमान कार्यक्रम से देश को बाहर करने के अमेरिका (America) के अनुचित कदम पर बुधवार को जमकर बरसा. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यह एकतरफा कदम ना तो गठबंधन की भावना का अनुपालन करता है और ना ही यह वैध तर्कों पर आधारित है."

मंत्रालय ने कहा, "एफ-35 कार्यक्रम के साझेदारों में से एक तुर्की को हटाना अनुचित है. उसने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि रूस की एस-400 प्रणाली एफ-35 के लिए खतरा होगी."

उसने कहा, "हम अमेरिका को इस गलती को सुधारने का मौका देते हैं. इस गलती से हमारे सामरिक रिश्तों में अपूरणीय क्षति होगी."