तुर्की के सुरक्षाबलों ने उत्तरपश्चिमी सीरियाई प्रांत इदलिब में सीरियाई सेना के ठिकानों पर ड्रोन हमले किए, जिसमें सीरिया के 26 सैनिकों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तुर्की के ड्रोनों ने शनिवार को इदलिब में सीरियाई सरकारी बलों और वाहनों को निशाना बनाया. उन्होंने प्रांत में इसी तरह के हमले में 48 सीरियाई सैनिकों के मारे जाने के एक दिन बाद यह हमला किया.
सीरियाई बलों पर तुर्की के हमलों में वृद्धि गुरुवार को हुए हमले में 34 तुर्क सैनिकों की मौत के बाद हुई है, जिसके लिए सीरियाई सरकारी बलों को जिम्मेदार ठहराया गया था. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि तुर्की के ड्रोन ने 18 सीरियाई वाहनों को भी नष्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें- सीरिया में हवाई हमले में तुर्की के 33 सैनिकों की मौत, दमिश्क पर हमले का आरोप
तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने पिछले चार दिनों में 14 गांवों और कस्बों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें सराकिब शहर भी शामिल है.