थाई सांसद को पार्लियामेंट में फेस मास्क उतारकर फोन में पोर्न देखते हुए पकड़ा गया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

एक थाई सांसद को संसद में फेस मास्क उतारकर जब पोर्न देखते हुए पकड़ा गया, तो उसका चेहरा शर्म से लाल हो गया. गुरुवार को बैंकाक, थाइलैंड में एक बजट रीडिंग चल रहा था, Ronnathep Anuwat बजट रीडिंग में ध्यान देने के बजाय पोर्न देख रहे थे.पॉलिटिशियन ने अपने स्मार्ट फोन पर अश्लील वीडियो की कई सीरिज खोल रखी थी, जो दस मिनट से ज्यादा देखी गई थी. प्रेस गैलरी में से पत्रकारों ने Ronnathep के फोन की तीन फोटोज भी ली. फोटो में एक महिला पुरुष के ऊपर थी और दूसरी बेड पर लेटी हुई थी और तीसरी फोटो में महिला के प्राइवेट पार्ट की क्लोज तस्वीर थी.

शर्म से पानी हुए सांसद ने इस बात को कबूली की उन्होंने रीडिंग के दौरान पोर्न देखी. हालांकि उसने इसे देखने किए बहुत ही अजीब कारण बताया. उन्होंने बताया कि उन्हें एक ऐप में एक लड़की का अनजान मैसेज आया, वो उनसे पैसों की मदद मांग रही थी. इसलिए मैं उसका बैगग्राउंड चेक कर रहा था, कि कहीं लड़की सच में मुश्किल में तो नहीं.' सरकारी अधिकारियों ने स्पष्टीकरण के लिए रोनैथेप को बुलाया है. यह भी पढ़ें: GirlsDoPorn.com वेबसाइट हुई ऑफलाइन, ये है वजह

हालांकि, उन्होंने फैसला किया कि उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. हाउस स्पीकर चुआन लीक्पै (Chuan Leekpai ) ने कहा कि ये उनका 'व्यक्तिगत मामला' है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोई नियम नहीं हैं, कि सांसद मीटिंग रूम में क्या देख सकते हैं और क्या नहीं ?

चुआन ने कहा कि किसी भी सांसद ने मामले की शिकायत नहीं की थी इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक मामलों को सांसदों के कर्तव्यों से अलग करने की चेतावनी दी. यह पहली बार नहीं है जब किसी सांसद ने काम के दौरान अपना ध्यान कहीं और भटकाया. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.