अमेरिका के टेक्सास में अंधाधुंध फायरिंग, पांच की मौत, 21 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

अमेरिका के टेक्सास (Texas) में दो बंदूकधारियों की अंधाधुंध फायरिंग में करीब पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 लोगों के जख्मी होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक पहले एक ट्रक हाईजैक किया था, फिर कथित तौर पर लोगों के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. पश्चिमी टेक्सास के मिडलैंड के पास ओडेसा (Odessa) में ये घटना हुई है. वारदात को अंजाम देने वाले एक बंदूकधारी को सिनर्जी मूवी थिएटर के पास मार दिया गया है, उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. जानकारी अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और एक हमलावर भी मारा गया है.

पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के सैनिक ने एक कार को रोकने की कोशिश की और जब कार रुकी तो कार चालक ने फायरिंग की. इसमें सैनिक की मौत हो गई. पुलिस ने शुरुआत में आशंका जताई थी कि एक से ज्यादा हमलावर हो सकते हैं लेकिन बाद में एक ही व्यक्ति के इस घटना को अंजाम देने की पुष्टि हुई. इस हमले के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है. पुलिस अधिकारी के अनुसार इस हमले में पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका से बोला ईरान, परमाणु समझौते पर वापस लौटे, फिर होगी बातचीत.

टेक्सास में अंधाधुंध फायरिंग-

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया है. ट्रंप ने कहा कि और कहा कि एफबीआई और Law Enforcement मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में भी टेक्सास शहर के एल पासो में गोलीबारी हुई थी जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 24 लोग घायल हो गए थे.