Spain Floods: स्पेन में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
(Photo Credits Twitter)

Spain Floods: स्पेन में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. जिसके चलते मरने  वालों के संख्या बढ़ते ही जा रही है. स्पेन के रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से मारने वालों की बढ़कर 200 के पर पहुंच गई है. फिलहाल बाढ़ के बीच रेस्क्यू टीम राहत बचाव में जुटी है और एक एक करके लोगों के शव बाहर निकालें जा रहे हैं. यह भी पढ़े: Spain Floods: स्पेन में अचानक आयी बाढ़ से 95 लोगों की मौत

स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने बताया कि कीचड़ से सनी सड़कों पर फंसी सैकड़ों कारों और ट्रकों के संदर्भ में कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश, कुछ वाहनों में मृत लोग हैं. ’’बाढ़ के बाद का दृश्य किसी शक्तिशाली तूफान या सुनामी से हुई क्षति जैसा ही प्रतीत हो रहा था.

 स्पेन में भारी बारिश के बढ़ मची तबाही:

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज त्रासदी पर जताया दुख:

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा कि कई शहर बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘जो लोग अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं, पूरा स्पेन उनका दर्द महसूस कर सकता है. हमारी प्राथमिकता आपकी मदद करना है. हम सभी आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि हम इस त्रासदी से उबर सकें.

बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में स्पेन के आपात प्रतिक्रिया दलों के कर्मियों के अलावा सेना के 1,100 सैनिकों को तैनात किया गया. स्पेन की केंद्र सरकार ने बचाव प्रयासों में मदद के लिए एक संकट समिति गठित की है.

(इनपुट एजेंसी के साथ)