अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट को Snapchat ने बूस्ट करना किया बंद, कहा- राष्ट्रपति जातीय हिंसा उकसाते हैं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के पोस्ट को चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Snapchat) ने बूस्ट करना बंद कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी (AFP) के अनुसार कंपनी ने कहा है कि राष्ट्रपति जातीय हिंसा (Racial Violence) उकसाते हैं. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट ने फैसला उस वक्त लिया है. जब अमेरिका में अफ्रीकी मूल के US नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत को गई थी और उसके बाद हिंसक प्रदर्शनों का दौर शुरू है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए ही जाने जाते है, अपने विवादित बयान के कारण कई बार विवाद में में भी घिर जाते हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट द्वारा बूस्ट न किए जाने के फैसले पर अब तक कोई अभी प्रेसिडेंट ट्रंप की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. बता दें कि अमेरिका में हिंसा के कारण हजारों से ज्यादा लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है और वहीं कई शहरों में कर्फ्यू लगा हुआ है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में पुलिस हिरासत में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत पर बढ़ती अशांति को खत्म करने के लिए अब सेना भेजने को लेकर चेतावनी तक दे डाली है. यह भी पढ़ें:- अमेरिका और चीन में बड़ी तकरार, ट्रंप सरकार चीनी एयरलाइन्‍स को देश में आने से रोकेगी.

ANI का ट्वीट:- 

अमेरिका में नवंबर में चुनाव होना है। ऐसे में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने भी निशाना साधा है. गौरतलब है कि एक श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने 25 मई को 46 वर्षीय फ्लॉयड को उसकी गर्दन पर घुटना रखकर पकड़ा था. इस दौरान वह बार-बार निवेदन कर कहता रहा, मैं सांस नहीं ले सकता..प्लीज, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं. मुझे छोड़ें. हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारी को थर्ड डिग्री देने और हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. ( आईएएनएस इनपुट)