नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका (United States) है. अमेरिका में इस महामारी की चपेट में आने से एक लाख आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 18 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. पुरे विश्व में फैले चुके कोरोना वायरस महामारी की लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को जिम्मेदार मानते हैं. दोनों देशों के बीच इस महामारी को लेकर अब तनाव धीरे-धीरे व्यापार और ट्रैवल पर भी दिखने लगा है. ट्रंप ने बुधवार यानि आज बड़ा निर्णय लेते हुए चाइनीज एयरलाइनों को अमेरिका में आने पर रोक लगा दी है.
अमेरिका के परिवहन विभाग ने कहा कि वह 16 जून से अमेरिका आने जाने वाली चीन (China) की चार एयरलाइनों को निलंबित कर देगा. अमेरिका के इस फैसले से चीन के साथ जारी तनाव में और बढ़ोतरी की आशंका है. अमेरिका ने अपने इस फैसले के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है.
Trump administration plans to block Chinese airlines, after China prevented US airlines from resuming service between the countries: New York Times pic.twitter.com/MnfEHhNZdQ
— ANI (@ANI) June 3, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ आया अमेरिका, अगले हफ्ते भेजेगा 100 वेंटीलेटर्स
सुचना के अनुसार अमेरिका ने अपना यह कदम यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइटों की चीन द्वारा बहाली नहीं किए जाने की वजह से उठाया है. बता दें कि चीन ने वुहान में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए इस साल के प्रारंभ में इन एयरलाइनों पर रोक लगाई थी.