Russia-Ukraine War: रूसी सेना ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों में किया मिसाइल हमला, दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका- VIDEO
Photo Credit- X

Russia-Ukraine War: रूसी सेना ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों में मिसाइल हमला किया है. इसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है. इसकी पुष्टि खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने की है. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए 'एक्स' पर लिखा कि रूसी आतंकवादियों ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला किया है. यह हमले कीव, द्निप्रो, क्रिवी रीह, स्लोव्यांस्क और क्रामाटोरस्क में हुआ है.

''अलग-अलग शहरों में विभिन्न प्रकार की 40 से अधिक मिसाइलें गिरने से अपार्टमेंट की इमारतें, बुनियादी ढांचा और बच्चों का एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया है. सभी सेवाएँ यथासंभव अधिक से अधिक लोगों को बचाने के लिए लगी हुई हैं.''

ये भी पढ़ें: Video: पहले आप पहले आप… कार में बैठने के लिए पुतिन और किम जोंग करते रहे एक दूसरे से आग्रह

रूसी सेना ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों में किया मिसाइल हमला

रूस ने बच्चों के अस्पताल को भी बनाया निशाना: यूक्रेन

रूसी हमले पर क्या बोले राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ?

कीव में ओखमतदित बच्चों का अस्पताल यूक्रेन ही नहीं, बल्कि यूरोप में भी सबसे महत्वपूर्ण बच्चों के अस्पतालों में से एक था. इस अस्पताल में हजारों बच्चों का इलाज हो चुका है और यह बच्चों को जीवनदान देने वाला था. लेकिन अब अस्पताल रूसी हमले में क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके मलबे के नीचे कई लोग दबे हैं. हताहतों की सही संख्या अभी भी अज्ञात है. रूस यह दावा नहीं कर सकता कि उसे नहीं पता कि उसकी मिसाइलें कहां उड़ रही हैं. इसलिए उसे अपने सभी अपराधों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदारी लेनी चाहिए. यह हमला लोगों के खिलाफ, बच्चों के खिलाफ और मानवता के खिलाफ है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि दुनिया अब इस बारे में चुप न रहे. हर कोई देखे कि रूस क्या है और क्या कर रहा है. पूरी दुनिया को रूसी हमलों को रोकने के लिए अपने पूरे दृढ़ संकल्प का उपयोग करना चाहिए. हम केवल एक साथ मिलकर ही वास्तविक शांति और सुरक्षा ला सकते हैं.