Rare Strain Of Swine Flu Found In Human: कैनेडियन स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक शख्स में पाया स्वाइन फ्लू का दुर्लभ मामला, संक्रमण के जड़ की जांच में जुटे अधिकारी
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: पिक्साबे)

कैनेडियन स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को H1N2 वायरस से संक्रमित मानव के पहले मामले की सूचना दी, जो स्वाइन फ्लू का एक दुर्लभ स्ट्रेन है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "अक्टूबर के मध्य में अलबर्टा ( Alberta) के पश्चिमी प्रांत में पाया गया पहला केस है और इस समय अल्बर्टन्स के लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है. बयान में कहा गया है कि अल्बर्टा में अब तक का यह एकमात्र इन्फ्लूएंजा का मामला है. इसमें कहा गया है कि रोगी ने हल्के इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों का अनुभव किया, "टेस्ट करने पर वो पॉजिटिव पाया गया. इलाज के बाद वो ठीक हो गया. फिलहाल इस समय कोई सबूत नहीं है कि वायरस और फैला है." कनाडाई स्वास्थ्य अधिकारी जांच कर रहे हैं कि वायरस कहां से आया है और यह फैला है या नहीं? यह भी पढ़ें: Swine flu: कोरोना महामारी के बीच देश पर मंडरा रहा है स्वाइन फ्लू का संकट, जुलाई तक 2 हजार से ज्यादा केस आए सामने

देखें ट्वीट:

साल 2005 के बाद से दुनिया भर में केवल 27 मामलों में एच 1 एन 2 से संक्रमित लोगों की रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसे अधिक सामान्य H1N1 स्वाइन फ्लू वायरस से कन्फ्यूज नहीं होना चाहिए. इससे पहले कनाडा में कोई मामले नहीं हुए हैं.

नया वायरस COVID-19 से संबंधित है?

H1N2v एक प्रकार इन्फ्लूएंजा है. यह COVID-19 से जुड़ा नहीं है और यह एक खाद्य जनित बीमारी नहीं है.

अधिकारियों ने कहा कि H1N2 स्ट्रेन खाने से संबंधित बीमारी नहीं है और यह सूअर या सुअर के अन्य उत्पादों को खाने से मनुष्यों में नहीं फैलता है. कनाडा के मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने ट्विटर पर लिखा, "यह एक दुर्लभ प्रकार का फ्लू है, जो आमतौर पर संक्रमित सूअरों के संपर्क में आने से और मानव से मानव में आसानी से फैलने के लिए नहीं जाना जाता है."