Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं. सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा हमें राजनीति के लिए जिन संसाधानों की जरूरत पड़ती है, उन्हें बीजेपी और आरएसएस नियंत्रित कर रहे हैं. लोगों को धमकी दी जा रही है. एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा, उन्होंने (बीजेपी) ने पूरी कोशिश की कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा को रोका जा सके. उन्होंने पुलिस और एजेंसियों का इस्तेमाल किया, लेकिन वे अपनी हर कोशिश में असफल हुए.
राहुल ने प्रवासी भारतीयों से कहा, "अगर आप क्रोध, घृणा और अहंकार में विश्वास करते हैं, तो आप भाजपा की बैठक में बैठे होते. हम नफरत को नफरत से नहीं हरा सकते. हम प्यार से नफरत को हटाएंगे. भारत नफरत में विश्वास नहीं रखता." ये भी पढ़ें- अमित शाह पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- ये बोलते हैं ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे, हमनें क्या चूड़ियां पहन रखी हैं?
VIDEO | "If you believed in anger, hatred and arrogance, you would be sitting in a BJP meeting," Congress leader Rahul Gandhi tells Indian diaspora. pic.twitter.com/evgLldJqbv
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2023
पीएम मोदी पर कसा तंज
राहुल गांधी ने कहा, दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं सोच सकता कि वह सबके बारे में सबकुछ जानता है. यह एक बीमारी की तरह है कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें पूरा विश्वास है कि वे सब कुछ जानते हैं. उन्हें लगता है कि वे इतिहासकारों को इतिहास, वैज्ञानिकों को विज्ञान और सेना को युद्ध के बारे में समझा सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें लगता है कि भगवान से ज्यादा जानते हैं. वे भगवान के सामने बैठकर उन्हें भी समझा सकते हैं कि क्या चल रहा है. पीएम मोदी भी उनमें से एक हैं.