थाईलैंड पहुंचे पीएम मोदी, 'हाउडी मोदी' के बाद अब बैंकॉक में 'Sawasdee PM Modi'कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर थाईलैंड पहुंचे. पीएम मोदी आज भारतीय समुदाय के लोगों के लिए आयोजित 'स्वासदी पीएम मोदी' (Sawasdee PM Modi) कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री वहां रह रहे भारतीय लोगों को संबोधित करेंगे. 'स्वासदी पीएम मोदी' का आयोजन थाई-भारतीय समुदाय द्वारा भारतीय दूतावास के समन्वय से बैंकॉक में किया जा रहा है. 'स्वासदी' शब्द का प्रयोग थाई लोगों द्वारा बधाई और अलविदा कहने के लिए किया जाता है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी शनिवार को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर सिक्का और तमिल ग्रंथ तिरुक्कुल का थाई अनुवाद जारी करेंगे.

इसके बाद पीएम रविवार को थाईलैंड में आसियान-इंडिया, ईस्ट एशिया और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) समिट में हिस्सा लेंगे. पीएम चार नवंबर को 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और एक क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) समझौते पर बातचीत करने वाले देशों की तीसरी शिखर बैठक में भी भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की सऊदी यात्रा का सार: इमरान खान को किया चारों खाने चित.

'Sawasdee PM Modi' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम-

विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम  मोदी की इस तीन दिवसीय दौरे का मकसद भारत और आसियान देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करना है. इस दौरान कई समझौते होंगे. इनमें आसियान देशों के स्टूडेंट्स को भारत के आईआईटी संस्थानों में 1 हजार पीएचडी स्कॉलरशिप देने का प्रस्ताव भी है. थाईलेंड पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने थाई में ट्वीट किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया 'आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड पहुंचे हैं जिनमें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और अन्य शामिल हैं. मैं अन्य विश्व नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.