नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) चीन में कोहराम मचाने के साथ ही पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है. इस महामारी से अब तक बड़े पैमाने पर चीन में ही लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं भारत में भी कोरोना का असर बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है. इस बीमारी से अब तक भारत में तीन लोगों की मौत के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 140 पार कर गया है. पीएम मोदी भारत में इस महामारी को कैसे रोका जाय हर संभव कदम उठा रहे है. इस बीच इस महामारी से वैश्विक स्तर पर कैसे निपटा जाए प्रधानमंत्री दूसरे देशों से भी बात कर रहे हैं . पिछले हफ्ते सार्क देश के नेताओं से इस महामारी पर चर्चा होने के बाद मंगलवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed Bin Salman) के बीच फोन पर वैश्विक स्तर पर फैले कोरोनो को लेकर बातचीत हुई.
पीएमओ कार्यालय की खबरों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच फोन पर कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिये समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बातचीत हुई. चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने महामारी को लेकर दक्षेस देशों के बीच एक वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित करने की भारत की हालिया पहल के बारे में कहा. दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जतायी की सऊदी अरब की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 सम्मेलन में जी20 के नेताओं के बीच इस तरह की कवायद वैश्विक स्तर पर लाभकारी साबित होगी. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का महाराष्ट्र में तांडव, COVID-19 से पहली मौत के बाद राजेश टोपे ने बुलाई तत्काल बैठक, बोले- रोकथाम के लिए उठाए जा रहे हैं मजबूत कदम
पीएम मोदी और सऊदी अरब के प्रिंस के बीच फोन पर बातचीत:
Prime Minister's Office: PM mentioned India’s recent initiative to organise a video conference among SAARC countries. The two leaders agreed that a similar exercise at the level of G20 leaders, under the aegis of Saudi Arabia as the Chair of G20, would be useful at a global scale https://t.co/HYdOwPGqUj
— ANI (@ANI) March 17, 2020
सार्क देश के नेताओं के बीच भी हुई है बात:
बता दें कि चीन से शुरू होकर पूरी दुनिया को अपने चपेट में लेने वाली इस बीमारी से वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के चलते अब तक करीब 6 हजार लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में इस महामारी से कैसे निपटा जाए पीएम मोदी रविवार को सार्क देश के नेताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर बातचीत की.
सार्क देश के नेताओं के बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि कोविड -19 के लिए एक इमर्जेंसी फंड बनाने का मैं प्रस्ताव देता हूं. भारत इसके लिए 10 मिलियन (1 करोड़) अमेरिकी डॉलर की मदद का प्रस्ताव देता है, इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. प्रधानमंत्री ने सार्क नेताओं से बातचीत में कहा कि लोगों इस महामारी से डरे नहीं बल्कि सतर्क रहे हम सब इस महामारी से मिलकर लड़ेंगे. (इनपुट भाषा)