
Firing at Punjabi Singer Prem Dhillon’s House in Canada: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री एक बार फिर डर और दहशत के बादलों में घिर गई है. ताजा खबरों के मुताबिक, पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई है. इस हमले की जिम्मेदारी जयपाल भुल्लर गैंग ने ली है. इस मामले में एक वायरल पोस्ट सामने आई है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला और गैंगस्टर जग्गू भगवापुरिया का नाम लिखा गया है.
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही पंजाबी कलाकार लगातार गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं.
पंजाबी सिंगर्स को किया जा रहा टारगेट
यह पहली बार नहीं है जब पंजाबी सिंगर्स को टारगेट किया गया हो. सितंबर 2023 में, गायक एपी ढिल्लों के वैंकूवर स्थित घर के बाहर भी फायरिंग हुई थी. इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोडारा ने ली थी. नवंबर 2023 में, गायक गिप्पी ग्रेवाल के वैंकूवर स्थित घर पर भी फायरिंग हुई थी. इस हमले की जिम्मेदारी खुद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. लगातार हो रही इन घटनाओं ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में डर का माहौल बना दिया है.
सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
कलाकारों की सुरक्षा को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.