पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवरुल हक ककार ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को संबोधित करते हुए निज्जर की हत्या को लेकर हिंदुत्व पर निशाना साधा. उन्होंने इसकी तुलना ISIS से की.
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले पर ककार ने कहा कि इस हिंदुत्व की राजनीति के पीछे एक घिनौनी वास्तविकता छिपी हुई है, जिसने दुनिया को युद्ध की आग में झोंक दिया है. उन्होंने कहा कि कनाडा में निज्जर की हत्या हिंदुत्व की विस्तारवादी राजनीति का ही परिणाम है. कनाडा हो या पाकिस्तान, विदेशी सरजमीं पर भारत के दुश्मनों का खात्मा! 90 फिसदी भारतीयों ने किया इसका समर्थन
#Breaking:India’s Hindutva agenda now hitting Western capitals: PM Kakar#pakistan #news #caretakerpm #AnwarulHaqKakar #india #BreakingNews pic.twitter.com/gmY3t7LYYr
— Global Times Pakistan (@GlobalTimesPak) September 22, 2023
ककार ने कहा कि हिंदुत्व का उभार अमेरिका सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए गहरी चिंता का विषय है. उन्होंने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को हिंदू राष्ट्रवाद से जोड़ा. हिंदुत्व के इन विचारकों का हौसला इस तरह से बढ़ रहा है कि अब सीमाओं से बाहर इसका विस्तार हो रहा है. कनाडा में खालिस्तानी नेता की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या इसका उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत के इस तरह के कट्टर रवैये का आलोचक रहा है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आर्थिक या रणनीतिक कारणों से कई पश्चिमी देश भारत की इस वास्तविकता और तथ्य को नजरअंदाज करना पसंद करते हैं. मेरे लिए हिंदुत्व, आईएसआईएस यूरोपीय महाद्वीप का केंद्र है. यह फासीवाद का प्रतीक है.
ककार ने कहा कि मैं इस देश का केयरटेकर प्रधानमंत्री हूं. मैं कोई प्रोपगैंडा स्टोरी नहीं बता रहा हूं. मेरा डर वाजिब है. ये लोग इतिहास को तोड़मरोड़ कर उन्हें राजनीतिक रंग देने में लगे हैं.