पाकिस्तान विमान हादसा: कराची प्लेन क्रैश में 60 लोगों के मौत, अधिकारीयों ने की पुष्टि
पाकिस्तान प्लेन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में शुक्रवार यानि आज लाहौर (Lahore) से कराची (Karachi) जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) की एक विमान भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस भीषण दुर्घटना में सिंध के अधिकारियों ने 60 लोगों के मरने की पुष्टि की है. बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में तकनीकी खराबी के वजह से गिर गया था. विमान गिरने से कई मकानों में आग भी लग गई. ये हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक पहले हुआ था. विमान में 98 लोग सवार थे. इसमें 90 यात्री और 8 क्रू मेंबर शामिल थे.

इस भयंकर हादसे के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि पाकिस्तान में एक विमान दुर्घटना की वजह से हुए जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें- Pakistan PIA Flight A-320 Crash: लाहौर से कराची जा रही फ्लाइट जिन्नाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश, 100 यात्रियों के सवार होने की खबर

बता दें कि इस घटना के पश्चात् पीआईए के प्रवक्ता ने जियो न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि, 'दुर्घटनाग्रस्त हुई विमान 10 साल पुरानी थी. इसके लैंडिंग गियर में परेशानी आ गई थी. पायलट का नाम सज्जाद गुल है. एक को पायलट था. तीन एयर होस्टेस थीं. गौरतलब हो कि पाकिस्तान में सात दिसंबर 2016 के बाद यह पहला बड़ा विमान हादसा है.