कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को पाकिस्तान (Pakistan) राजनयिक मदद देने को तैयार हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को पाक कुलभूषण जाधव को राजनयिक मदद (Consular Access) मुहैया करवाएगा. इससे पहले पाकिस्तान ने 25 जुलाई को कहा था कि वह भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को राजनयिक संपर्क मुहैया कराने के लिए काम कर रहा है. कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में एक सैन्य अदालत द्वारा सुनाई गई मौत की सजा पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) द्वारा पाक को 'प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार' तथा उसे राजनयिक संपर्क मुहैया कराने के आदेश दिए जाने के बाद पाक की तरफ से यह कदम उठाया जा रहा है.
बता दें कि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव (49) को अप्रैल 2017 में बंद कमरे में हुई सुनवाई के बाद पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने 'जासूसी और आतंकवाद' के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. उसे सजा सुनाए जाने पर भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया की गई थी. यह भी पढ़ें- भारत ने कुलभूषण जाधव मामले में ICJ के फैसले की सराहना की, पाकिस्तान से इसे तत्काल लागू करने को कहा
Pakistani media: Pakistan offers consular access to Kulbhushan Jadhav tomorrow. (file pic) pic.twitter.com/M76cmyicYA
— ANI (@ANI) August 1, 2019
कुलभूषण जाधव के लिए राहत की बात यह है कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की 16 सदस्यीय पीठ ने 17 जुलाई को 15-1 के बहुमत से उन्हें मृत्युदंड दिए जाने पर रोक लगा दी थी और पाया था कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी के बाद उसे राजनयिक पहुंच मुहैया कराने के भारत के अधिकार का उल्लंघन किया.
भाषा इनपुट