Pakistan Fuel Prices Hit Record: पाकिस्तान में 17 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल में 20 रुपए की बढ़ोतरी, पहली बार 290 का आकड़ा पार
(Photo Credit: Twitter)

Pakistan Hikes Petrol Diesel Prices: पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. नवनियुक्त कार्यवाहक सरकार ने सत्ता संभालने के 48 घंटे से भी कम समय में ईंधन की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है.

पाकिस्तान में पेट्रोल 17 रुपए महंगा हो गया है, इस वृद्धि के बाद पेट्रोल की कीमत 290.45 प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. यानि अब डीजल की कीमत 293.40 प्रति लीटर हो गई है. Pakistan Church Attack Video: पाकिस्तान में ईसाइयों पर अत्याचार, पंजाब में भीड़ ने चर्च पर किया हमला, वीडियो आया सामने

सोमवार को शपथ लेने वाले कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर की मंजूरी के बाद वित्त मंत्रालय ने देर रात संशोधित कीमतें जारी कीं. पिछले दो हफ्तों में अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कीमतों में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराते हुए, वित्त प्रभाग ने इन प्रमुख ईंधन की कीमतों में वृद्धि को उचित ठहराया था.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ समझौते के बावजूद, बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण पाकिस्तान की आर्थिक गिरावट अभी भी जारी है. हालांकि, शहबाज शरीफ ने कार्यवाहक सरकार को सत्ता सौंप दी है, लेकिन चुनाव कार्यक्रम पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं, जो जेल में बंद हैं और उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है.

अमेरिकी डॉलर तक पहुंच में कठिनाइयों के कारण कई कंपनियां या तो बंद हो गई हैं या दैनिक आधार पर काम करना मुश्किल हो रहा है.