नई दिल्ली, 31 दिसम्बर : पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक हिंदू मंदिर प्रबंधन समिति का गठन किया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि धार्मिक मामलों के मंत्रालय में बुधवार को हुई समिति की पहली बैठक में संघीय मंत्री पीर नूरुल हक ने उम्मीद जताई कि नई समिति गैर-मुस्लिम आबादी और राज्य के बीच एक सेतु का काम करेगी.
सूत्रों के अनुसार, समिति हिंदू पूजा स्थलों से संबंधित मामलों को देखेगी. इस अवसर पर धार्मिक मामलों के मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की गैर-मुस्लिम आबादी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Shocking: दस साल की बच्ची का अपहरण के बाद दुष्कर्म, पिता की शिकायत के बाद आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने हक के हवाले से कहा कि समिति का गठन पाकिस्तानी हिंदू समुदाय के मुद्दों को सुलझाने में मददगार होगा. "वे क्षेत्र में विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि आसाजिक तत्व पाकिस्तान में धर्म, पंथ और भाषा के आधार पर विरोधाभास का माहौल बनाना चाहते हैं.