जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर अपनी हार पचा नहीं पा रहा है. जिसके बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से लेकर उनके मंत्री तक उलजुलूल बयान देकर शेखी बघार रहे हैं. कभी परमाणु हमले की धमकी तो कभी अमेरिका और चीन समेत मुस्लिम देशो से मदद के लिए गुहार लगा रहा है. लेकिन चारो तरफ से उसे मिल रही है सर्फ नाकामी. पाकिस्तान ने कराची एयरस्पेस को अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया है. जो 31 अगस्त लागू रहेगा.
इससे ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने कहा था कि, भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निष्प्रभावी किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ा है. फवाद हुसैन ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री (इमरान खान) भारत के लिए हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं. इसके साथ ही भारत के अफगानिस्तान से व्यापार के लिए पाकिस्तान के जमीनी मार्ग के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध का भी सुझाव कैबिनेट बैठक में दिया गया है. इन फैसलों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार हो रहा है. मोदी ने शुरू किया है, हम खत्म करेंगे.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान ने फिर दी गीदड़भभकी, इमरान खान के मंत्री ने कहा- भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने पर विचार
Pakistan: Karachi airspace partially shut till August 31
Read @ANI story | https://t.co/O1QlkjJECn pic.twitter.com/XjkL9OCIjm
— ANI Digital (@ani_digital) August 28, 2019
गौरलतब हो कि पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद अपने वायुक्षेत्र को फरवरी में बंद कर दिया था. पाकिस्तान ने नई दिल्ली, बैंकाक और कुआलालंपुर को छोड़कर सभी उड़ानों के लिए 27 मार्च को अपना वायुक्षेत्र खोल दिया था. पाकिस्तान ने 15 मई को भारत के विमानों के लिए अपने वायुक्षेत्र पर प्रतिबंध को 30 मई तक बढ़ा दिया था. इसके बाद 16 जुलाई को सभी असैन्य उड़ानों के लिए उसने अपने वायुक्षेत्र को खोला था.