इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अपने देश के हवाई क्षेत्र को भारत के लिए पूर्ण रूप से बंद करने पर विचार कर रहे हैं. पाकिस्तान के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी (Fawad Hussain Chaudhry) ने मंगलवार को यह बात कही. भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निष्प्रभावी किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ा है. बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करना कोई नई बात नहीं है. पुलवामा हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट (Balakot) में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था, उसके बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था.
फवाद हुसैन ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री (इमरान खान) भारत के लिए हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं. इसके साथ ही भारत के अफगानिस्तान से व्यापार के लिए पाकिस्तान के जमीनी मार्ग के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध का भी सुझाव कैबिनेट बैठक में दिया गया है. इन फैसलों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार हो रहा है। मोदी ने शुरू किया है, हम खत्म करेंगे." यह भी पढ़े-पाकिस्तान की संसद में पीएम इमरान खान की हुई बेइज्जती, हिना रब्बानी ने दुनिया के सामने पाक को शर्मसार करने का लगाया आरोप
Pakistan Minister Fawad Chaudhry tweets,'Pakistan Prime Minister Imran Khan is considering complete closure of air space to India.' pic.twitter.com/NowUYDDTKl
— ANI (@ANI) August 27, 2019
चौधरी की यह टिप्पणी इमरान खान (Imran Khan) द्वारा कश्मीर पर कैबिनेट बैठक किए जाने के बाद आई है। इस बैठक में खान ने कहा कि वह कश्मीर मुद्दे को दुनिया भर में उठाएंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले इमरान खान (Imran Khan) ने कश्मीर मसले पर एक बार फिर भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी सोमवार को इमरान खान (Imran Khan) ने कश्मीर के मुद्दे पर पाक को संबोधित किया और कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) इस मुद्दे पर किसी भी हद तक जाएगा. उन्होंने कहा, 'यदि (कश्मीर) संघर्ष युद्ध की ओर बढ़ता है तो याद रखें कि दोनों राष्ट्रों के पास परमाणु हथियार हैं और कोई भी परमाणु युद्ध में विजेता नहीं होता है. इसके वैश्विक प्रभाव होंगे.