इस्लामाबाद, 26 फरवरी : पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, बम विस्फोट प्रांत के बरखान जिले के व्यस्त बाजार रुकनी बाजार में हुआ.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक मोटरसाइकिल में लगाए गए विस्फोटक उपकरण में रिमोट कंट्रोल डिवाइस से विस्फोट किया गया. पुलिस, सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस द्वारा इलाके को सील कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : PSL 2023: पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम से आठ सीसीटीवी कैमरा, फाइबर केबल समेट बैटरी चोरी
अस्पताल के अधिकारियों ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. अभी तक किसी समूह ने हमले का जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले शनिवार को बलूचिस्तान के खुजदार जिले में सड़क किनारे बम से आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन पर हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे.