पाकिस्तान ने फिर दिखाई अकड़, पीएम मोदी के विमान को अपने एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति देने से इनकार किया
पीएम मोदी | फाइल फोटो | (Photo Credits: Twitter@MEAIndia)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सऊदी अरब (Saudi Arabia) की यात्रा के लिए पाकिस्तान के एयस्पेस (Pakistan’s Airspace) के इस्तेमाल करने की अनुमति भारत द्वारा मांगी गई थी लेकिन इमरान खान (Imran Khan) की सरकार ने इसे नामंजूर कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया है कि सऊदी अरब की यात्रा के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल करने के पीएम मोदी के अनुरोध को पाकिस्तान ने अस्वीकार कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी  (Shah Mehmood Qureshi) भारतीय उच्चायुक्त (Indian High Commissioner) को एक लिखित बयान के माध्यम से इस बात की सूचना देंगे.

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के उस अनुरोध को नामंजूर कर दिया है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा के लिए उनके विमान को पाकिस्तानी एयस्पेस से गुजरने देने की अनुमति मांगी गई थी. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर दी गीदड़भभकी, इमरान खान के मंत्री ने कहा- भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने पर विचार.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार ने पीएम मोदी के विमान के लिए 28 अक्टूबर को पाकिस्तान के वायु क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी. पीएम मोदी 29 अक्टूबर को होने वाले एक सम्मेलन में शिरकत के लिए सऊदी अरब जाने वाले हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 28 अक्टूबर को सऊदी अरब जाएंगे.

इससे पहले सितंबर महीन में पाकिस्तान ने पीएम मोदी की जर्मनी के रास्ते अमेरिका की यात्रा के लिए उनकी वीवीआईपी उड़ान के वास्ते अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने देने का भारत का अनुरोध ‘कश्मीर में वर्तमान स्थिति’ का हवाला देते हुए ठुकरा दिया था. इसके अलावा पाकिस्तान ने कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आईसलैंड की यात्रा के लिए उनके विमान को अपने एयरस्पेस से गुजरने देने संबंधी भारत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.

आईएएनएस इनपुट