पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान में 4 आतंकवादियों को किया ढेर, गोला-बारूद और संचार उपकरण किए बरामद
सेना/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 20 सितंबर: पाकिस्तान सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन में बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने अवारन जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की थी.

बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन में आतंकवादियों के ठिकाने को और एक लॉजिस्टिक बेस को नष्ट कर दिया गया है. मौके से बड़े पैमाने पर हथियार, गोला-बारूद और संचार उपकरण बरामद किए गए हैं. हालांकि आतंकवादी किस समूह से संबद्ध थे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 9.72 करोड़ रुपये के घोटाले में एक पत्रकार गिरफ्तार, दो वरिष्ठ IPS अधिकारी भी घोटाले में पाए गए आरोपी

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वजीरिस्तान क्षेत्र में 1 आतंकवादी कमांडर समेत 3 अन्य आतंकवादियों को मार गिराया है.