Nova Kakhovka Dam Collapse: यूक्रेन पर महाविनाश का खतरा मंडरा रहा है. दोनों देशों के बीच जारी युद्ध यूक्रेन के लिए अबतक के सबसे बड़े संकट का कारण बन चुका है. दक्षिणी यूक्रेन में कखोव्का जलविद्युत संयंत्र का एक बांध (Nova Kakhovka Dam) टूट गया है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है. बांध के टूटने से युद्ध क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैल गया है. यूक्रेन ने रूसी सेना पर दक्षिणी यूक्रेन के सबसे बड़े नोवा कखोवका बांध को उड़ाने का आरोप लगाया है. बांध के टूटने से इलाके में बाढ़ आ गई है. इससे भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. Russia-Ukraine War: युद्ध में कम से कम 500 बच्चों की मौत, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का दावा.
दोनों देशों के अधिकारियों ने निवासियों को जगह खाली करने का आदेश दिया है. यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने रूसी सेना पर नोवा कखोवका बांध को उड़ाने का आरोप लगाया, जबकि क्रेमलिन ने इससे इनकार किया और नुकसान के लिए यूक्रेनी तोड़फोड़ को जिम्मेदार ठहराया है.
देखें Video:
Russian terrorists. The destruction of the Kakhovka hydroelectric power plant dam only confirms for the whole world that they must be expelled from every corner of Ukrainian land. Not a single meter should be left to them, because they use every meter for terror. It’s only… pic.twitter.com/ErBog1gRhH
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 6, 2023
दोनों देशों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप
रूस और यूक्रेन दोनों ने एक दूसरे पर बांध को नष्ट करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. यह बांध दक्षिणी यूक्रेन में है जिसपर अभी रूसी सेना का कब्जा है. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि बांध के टूटने से हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई है.
बांध टूटने के बाद नीचे वाले इलाके में भीषण बाढ़ आ सकती है और यूक्रेन का अधिकांश हिस्सा तबाह हो सकता है. इस संबंध में चेतावनी जारी कर दी गई है बांध के टूटने के बाद अब यूक्रेन के हजारों लोगों को बचाना एक बड़ी चुनौती है. बांध के ध्वस्त होने के बाद निप्रो नदी के क्षेत्र वाले निवासियों को इलाका खाली करने के लिए कहा गया है.