Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने रूस के साथ युद्ध में यूक्रेनी बच्चों के मरने की संख्या के बारे में जानकारी बचावकर्मियों को 2 साल की एक बच्ची का शव मिलने के कुछ घंटे बाद दी. इस बच्ची की रूस की ओर से किये गए ताजा हमले में मौत हो गई थी. जेलेंस्की ने एक बयान में कहा, ‘‘रूसी हथियार और नफरत हर दिन यूक्रेनी बच्चों की जान ले रही है.’’ उन्होंने कहा कि 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से सैकड़ों लोग मारे गए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से कई प्रसिद्ध विद्वान, कलाकार, खिलाड़ी बनकर यूक्रेन के इतिहास में योगदान दे सकते थे.’’ जेलेंस्की ने कहा कि चल रहे युद्ध के कारण हताहत होने वाले बच्चों की सही संख्या का पता लगाना असंभव है, क्योंकि कुछ क्षेत्र रूसी कब्जे में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस युद्ध में डटे रहना चाहिए और जीतना चाहिए. पूरा यूक्रेन, हमारे सभी लोग, हमारे सभी बच्चे, रूसी आतंक से मुक्त होने चाहिए.’’
बचावकर्मियों को दो साल की बच्ची का शव रविवार तड़के नीप्रो के एक उपनगर स्थित एक अपार्टमेंट के मलबे से मिला. क्षेत्रीय गवर्नर सेरही लिसाक ने कहा कि शनिवार को हुए हमले में 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं. रूस ने रविवार को राजधानी कीव सहित देश के कई इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और क्रूज मिसाइल से और हमले किए.
यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि देश की हवाई रक्षा प्रणाली ने पांच ड्रोन में से तीन और छह में से चार क्रूज मिसाइल को मार गिराया. यूक्रेन की वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने कहा कि दो मिसाइल मध्य यूक्रेन के किरोवोह्राद प्रांत के एक शहर क्रोप्यवत्सकी में एक सैन्य हवाई ठिकाने पर गिरी. उन्होंने यह नहीं बताया कि इससे क्या नुकसान हुआ. रूसी सेना ने कहा कि उसने हाल के दिनों में यूक्रेन वायुरक्षा बैटरी, हवाई अड्डों और सैनिकों के डिपो पर कई हमले किए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)