![Donald Trump and Melania Trump Test Positive For COVID-19: उत्तर कोरिया के समक्षक किम जोंग-उन ने की डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना Donald Trump and Melania Trump Test Positive For COVID-19: उत्तर कोरिया के समक्षक किम जोंग-उन ने की डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/donald-trump-and-kim-jong-un-380x214.jpg)
सियोल, 3 अक्टूबर: उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन (Kim Jong-Un) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. देश की सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी.
प्योंगयांग की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, किम ने अपने संदेश में राष्ट्रपति और प्रथम महिला के प्रति सहानुभूति जताई. समाचार एजेंसी योनहाप ने केसीएनए की रिपोर्ट के हवाले से बताया, "उन्हें पूरी उम्मीद हैं कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि वे निश्चित रूप से इससे ठीक होंगे. उन्होंने अपनी शुभकामना भेजी है."
ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया था कि वह और उनकी पत्नी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राष्ट्रपति को वाशिंगटन के वाल्टर रीड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जबकि मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस में ही रह रही हैं.