उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हालात गंभीर, हार्ट सर्जरी के बाद जान खतरे में: अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Photo Credit-Getty)

उत्तर कोरिया (North Korea) के सर्वोच्‍च नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. अमेरिका के एक अधिकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन सर्जरी के बाद गंभीर खतरे में हैं. बताया जा रहा है कि उनका कार्डीओवैस्क्यलर (Cardiovascular) की वजह से इलाज चल रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, किम ने हाल ही में 15 अप्रैल को अपने दादा के जन्मदिन के जश्न समारोह में शामिल नहीं हुए थे, समारोह से उनकी गैर मौजूदगी से मीडिया और अंतरराष्ट्रीय जगत में सवाल खड़े हो गए. कहा जा रहा है कि किम जोंग की हालत गंभीर है.

किम जोंग उन की हेल्थ अपडेट के बारे में एनबीसी के एक रिपोर्टर ने पहले ट्वीट किया था कि कार्डियक सर्जरी के बाद किम जोंग का ब्रेन डेड हो गया है और वे कोमा में चले गए हैं. हालांकि, रिपोर्टर ने बाद में यह ट्वीट हटा दिया और कहा कि वह उत्तर कोरियाई नेता के स्वास्थ्य के बारे में पुष्टि की प्रतीक्षा कर रही है.

यहां देखें ट्वीट-

सीएनएन (CNN) की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग की हार्ट की सर्जरी की गई, और उनकी हालत अभी भी काफी खराब है. उत्तर कोरिया ने बीते बुधवार को अपने संस्थापक किम इल सुंग की जयंती मनाई. उत्तर कोरिया में इस दिन की राष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता है. सार्वजनिक अवकाश रहता है और बड़े पैमाने पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होते हैं. इस समारोह में किम जोंग उन की अनुपस्थिति से उनके ठीक न होने की चर्चा होने लगी थी.

बीते दिनों किम जोंग उन ने अपनी छोटी बहन किम यो जोंग को देश के लिए प्रमुख निर्णय लेना वाले इलीट ग्रुप में शामिल किया गया था. राज्य मीडिया ने रविवार को सूचना दी. उत्तर कोरिया के सभी रणनीतिक कदम यहीं ग्रुप मिलकर लेता है और इसमें किम यो की एंट्री के बाद माना जा रहा है कि वे अब किम जोंग उन की हालात बेहद गंभीर है. किम यो जोंग को किम जोंग की करीबी राजनीतिक सलाहकार मानी जाती हैं.