न्यूजीलैंड, 17 फरवरी: यह दुनिया विचित्र लोगों, जगह और मान्यताओं से भरी पड़ी है. न्यूजीलैंड में भी ऐसी जगह है, जहां महिलाएं अजबो गरीब तरह से मन्नत मांगती हैं. न्यूजीलैंड (New Zealand) के कारडोना में एक विशेष फेन्स (Cardrona Bra Fence) है, जहां तार पर हजारों ब्रा टंगी हुई नजर आती है. इस तार पर लोग खास वजह से ब्रा (Bra) टांगते हैं. Shocking: परिजनों की मौत पर महिलाएं काट लेती हैं अपनी उंगलियां! इस जनजाति की है अजीब मान्यता
रस्सी पर टंगे हजारों ब्रा के चलते सेंट्रल ओटागो कार्डोना (Central Otago cardona) काफी मशहूर हो गया है. यहां आने वाली महिलाएं अपना ब्रा उतार कर रस्सी पर टांग देती (Girls hang their Innerwear) हैं. अब ये जगह मुख्य टूरिस्ट प्लेस बन चुका है. दूर-दूर से घूमने आने वाले लोग इस तार को देखने जरूर जाते हैं.
La VALLA DE SUJETADORES (Bra Cardrona) de la carretera de Central Otago en Nueva Zelanda es una atracción turística que empezó a formarse en 1998.
Pero no es la única cosa que los neozelandeses cuelgan en masa en la vallas: cepillos de dientes, sandalias, ruedas, llantas, botas.. pic.twitter.com/SHHnSjg8Rl
— Nao Casanova (@NaoCasanova) September 2, 2021
लोगों का मानना है कि जो भी महिला इस तार पर अपनी ब्रा टांगती है, उसे उसका मनपसंद जीवनसाथी मिलता है. यहीं वजह है कि महिलाएं यहां आकर मन्नत (Wish) मांगती हैं और अपनी ब्रा खोलकर तार पर टांग देती है.
Heared about a #Tourist place #Cardona_Bra_Fence in #NewZealand #Bra #Fence @iPoonampandey @PoojaMissra pic.twitter.com/YpRtW8Rrxi
— Shiva Trivedi 🇮🇳 (@IamShivaTrivedi) August 11, 2015
बताया जाता है कि 1999 में सेंट्रल ओटागो कार्डोना में सिर्फ चार ब्रा टंगी हुई नजर आई थी. ये ब्रा किसने टांगा, इसकी किसी को खबर नहीं है. लेकिन इस घटना के बाद तार पर ब्रा की संख्या बढ़ती गई और देखते ही देखते ये जगह बेहद मशहूर हो गई.
जब चोरी होने लगे ब्रा
हैरान करने वाली बात तो ये है कि कुछ समय पहले इस तार से ब्रा की चोरी होने लगी थी. रात के अंधेरे में चोर ब्रा उठा ले जाते थे. आपको बता दें कि यह जगह इतना फेमस हो गया कि तार को दूसरी जगह पर शिफ्ट करना पड़ा. जगह बदलने के बावजूद अपनी मुरादों को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं यहां पहुंचती हैं. न्यूजीलैंड घूमने आने वाले लोग यहां जरूर जाते हैं.