
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं, जिसके वजह से टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड को जल्दी रोक सकते है. रोहित शर्मा का टॉस हारने का सिलसिला जारी हैं. अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं, तो इस मैच को मिस नहीं करना चाहेंगे। इस बार मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर होगी, जिसे Android, iOS, स्मार्ट टीवी और Amazon Fire TV Stick पर देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें: रोहित का टॉस हारने का सिलसिला जारी, न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
हालांकि, कई बार लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं, जैसे कि वीडियो बफरिंग, ऐप का क्रैश होना या फिर धीमी स्पीड. ऐसे में अगर आप बिना किसी रुकावट के इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं, तो यहां दिए गए आसान उपायों को अपनाकर आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं.
इंटरनेट कनेक्शन की करें जांच
अक्सर लाइव स्ट्रीमिंग में रुकावट का सबसे बड़ा कारण इंटरनेट कनेक्शन की समस्या होती है। अगर JioHotstar पर मैच स्मूथली नहीं चल रहा है, तो निम्न उपाय करें:
- सबसे पहले अपने Wi-Fi राउटर को रीस्टार्ट करें या फिर मोबाइल डेटा का उपयोग करें.
- एक स्पीड टेस्ट करें। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कम से कम 5 Mbps की स्पीड होनी चाहिए.
- अगर वीडियो बार-बार बफर हो रहा है, तो स्ट्रीमिंग क्वालिटी को HD से घटाकर SD कर दें.
JioHotstar ऐप को करें रीलॉन्च
अगर JioHotstar ऐप लोड नहीं हो रहा या बार-बार क्रैश हो रहा है, तो इन स्टेप्स को अपनाएं:
- ऐप को पूरी तरह से बंद करें और दोबारा ओपन करें.
- अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर ऐप कैश क्लियर करें (एंड्रॉइड यूजर्स के लिए).
- लॉगआउट करके फिर से JioHotstar अकाउंट में लॉग इन करें.
JioHotstar ऐप को अपडेट करें
कई बार पुराना वर्जन उपयोग करने से ऐप सही से काम नहीं करता। इसे अपडेट करने के लिए:
- अपने Google Play Store (Android) या Apple App Store (iOS) पर जाएं.
- JioHotstar सर्च करें और अगर अपडेट उपलब्ध है, तो इंस्टॉल करें.
- अपडेट के बाद अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें.
अन्य डिवाइस पर स्ट्रीमिंग आजमाएं: अगर आपके फोन, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी में स्ट्रीमिंग में समस्या आ रही है, तो किसी अन्य डिवाइस पर मैच स्ट्रीम करके देखें। हो सकता है कि समस्या केवल आपके डिवाइस में हो.
VPN और अन्य ऐप्स को करें बंद: अगर आप VPN का उपयोग कर रहे हैं, तो उसे बंद कर दें क्योंकि यह आपकी स्ट्रीमिंग स्पीड को धीमा कर सकता है. साथ ही, बैकग्राउंड में चल रहे अनावश्यक ऐप्स को भी बंद कर दें, ताकि इंटरनेट की स्पीड बेहतर हो सके. अगर आप इन आसान उपायों को अपनाते हैं, तो बिना किसी परेशानी के JioHotstar पर भारत बनाम न्यूजीलैंड का यह ऐतिहासिक फाइनल देख सकते हैं.