विश्व युद्ध की नोक पर टिकी दुनिया! पुतिन की धमकी के बावजूद, नाटो ने शुरू किया परमाणु युद्धाभ्‍यास

NATO Nuclear Drill: नाटो का यह अभ्याय ऐसे समय हो रहा है जब यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने धमकी दी है कि उनका देश अपने भू-भाग की रक्षा के लिए किसी भी साधन का उपयोग कर सकता है. 'दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है पाकिस्तान', Joe Biden ने बताया बड़ा खतरा

नाटो के 30 सदस्य देशों में से 14 इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं. सैन्य गठबंधन नाटो ने कहा कि इस अभ्यास में युद्धक जेट और निगरानी और ईंधन भरने वाले विमानों सहित लगभग 60 विमान शामिल किए जाएंगे.

मुख्य अभ्यास रूस की सीमाओं से कम से कम 1,000 किलोमीटर (625 मील) दूर होगा. लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम अमेरिकी युद्धक विमान बी-52 को भी इस युद्धाभ्यास में शामिल किया जाएगा. इस अभ्यास को ‘‘स्टीडफास्ट नून’’ नाम दिया गया है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगा. नाटो ने इस अभ्यास से मीडिया को दूर रखा है.

संगठन ने कहा कि प्रशिक्षण उड़ानें बेल्जियम, उत्तरी सागर और ब्रिटेन के ऊपर होंगी. इस साल के अभ्यास की मेजबानी बेल्जियम कर रहा है. अभ्यास में, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम लड़ाकू विमानों को भी शामिल किया गया है, लेकिन उनमें बम नहीं होंगे. इस अभ्यास की योजना फरवरी में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के पहले बनाई गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)