अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक पाकिस्तान है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के पास बिना किसी समझौते के ही परमाणु हथियार हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच तालमेल नहीं है. इसलिए दुनिया के लिए यह बड़ा खतरा हो सकता है. पाकिस्तान में हैवानियत! 500 से ज्यादा शवों के अंग निकालकर अस्पताल के छत पर फेंक दी लाशें.
बाइडेन ने यह बात डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में कही है. पाकिस्तान पर यह टिप्पणी उस समय की गई जब बाइडेन चीन और व्लादिमीर पुतिन की रूस के संबंध में अमेरिकी विदेश नीति के बारे में बात कर रहे थे. बाइडेन ने यह कहकर निष्कर्ष निकाला कि वह पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश मानते हैं.
पाकिस्तान पर अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान
"What I think is maybe one of the most dangerous nations in the world, Pakistan. Nuclear weapons without any cohesion", said US President Joe Biden at Democratic Congressional Campaign Committee Reception pic.twitter.com/cshFV5GVHY
— ANI (@ANI) October 15, 2022
राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी को अमेरिका के साथ संबंध सुधारने के शहबाज शरीफ सरकार के प्रयास के लिए एक झटके के रूप में देखा जा सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने बताया कि इस संघर्ष से दुनिया बहुत प्रभावित हुई है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा की.