मोगादिशु : दो कार बम विस्फोट होने से 10 की मौत, अन्य कई घायल
विस्फोट (File Photo)

मोगादिशु : सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu) में दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 10 लोग मारे गए जबकि 26 अन्य घायल हो गए. सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस आयुक्त बशीर आब्दी मोहम्मद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया, "सैईदका जंक्शन के पास बम विस्फोट के बाद नौ लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए."

पुलिस प्रमुख ने कहा कि केएम4 जंक्शन के पास दूसरा कार बम विस्फोट हुआ और हमलावर की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने उसके एक घायल साथी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : श्रीलंका ब्लास्ट: कैथोलिक चर्च में हमले की जानकारी पहले ही दे दी थी भारत ने, लश्कर-ए-तैयबा की थी बड़ी साजिश

यह विस्फोट तब हुआ जब पुलिस ने आतंकवादियों द्वारा संभावित हमलों को रोकने के लिए शहर की मुख्य सड़कों को अवरुद्ध कर राजधानी की सुरक्षा कड़ी कर दी. अल-कायदा संबद्ध समूह अल-शबाब ने हमले को अंजाम देने का दावा किया है.