Shocking: बेल्जियम में व्यक्ति ने दूसरों को फर्जी सर्टिफिकेट दिलाने के लिए 8 बार लगवाई वैक्सीन, ऐसे पकड़ में आया शातिर
वैक्सीन (Photo Credit-PTI)

ब्रसेल्स: बेल्जियम (Belgium) के शॉर्लरॉय (Charleroi) शहर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक को पैसे लेकर दूसरों के बदले वैक्सीन लगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हद तो तब हो गई जब युवक वैक्सीन का 9वां डोज लगवाने पहुंच गया. इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया.  Omicron Scare: ओमिक्रॉन का बढ़ रहा कहर! स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया, आम जनता के लिए दिया यह सुझाव

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ऐसे लोगों से संपर्क करता था, जिन्हें वैक्सीन लगवाए बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चाहिए, हालांकि उन लोगों की पहचान उजागर नहीं की गई है, जिन्होंने आरोपी को पैसे देकर वैक्सीन सर्टिफिकेट की मांग की थी.

वैक्सीनेशन  सेंटर पर आरोपी युवक से ID कार्ड की मांग की गई, जिसके बाद युवक ने गलत आईडी कार्ड दिखाया. इसके बाद स्वास्थयकर्मियों ने  अलार्म बजा दिया. वैक्सीन  की आठ डोज लेने के बाद बावजूद आरोपी में किसी प्रकार को कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है.

बेल्जियम में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण रोकने के लिए काफी कोशिशें की जा रही हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए बेल्जियम में 26 दिसंबर से इंडोर मार्केट, सिनेमाघर, थिएटर्स और कॉन्सर्ट हॉल बंद कर दिए जाएंगे. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है , सप्ताह में चार दिन घर से काम करना और रात 11 बजे बार और रेस्तरां के बंद होने का नियम अभी बना रहेगा.

बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू के मुताबिक अगर कड़े नियम और प्रतिबंध से कोरोना कंट्रोल में आ जाता है तो 10 जनवरी 2022 से स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे.