![नार्थ कोरिया के तानाशाह Kim Jong का अचानक घटा वजह, पिता और दादा की हृदय रोग से गई थी जान, अब किम को लेकर जनता दुखी नार्थ कोरिया के तानाशाह Kim Jong का अचानक घटा वजह, पिता और दादा की हृदय रोग से गई थी जान, अब किम को लेकर जनता दुखी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/06/resize-9-380x214.jpg)
उत्तर कोरिया (North Korea) के शीर्ष नेता किम जोंग-उन (Kim Jong Un) के दुबले होने से उत्तर कोरियाई इन दिनों बहुत दुखी है. स्थानीय मीडिया की मानें तो उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का वजन बीते कुछ समय से अचानक घट रहा है, जिस वजह से लोग बहुत चिंतित हैं. किम जोंग के पतले होने से उनके स्वास्थ्य संबंधी अटकलों को फिर हवा मिली है. हाल ही में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने सत्तारूढ़ पार्टी के पूर्ण सत्र के अंत में देश के सामने आने वाली सभी कठिनाइयों को दूर करने का संकल्प लिया है. किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की आर्थिक समस्याएं दूर करने का लिया संकल्प
37 वर्षीय नेता अपने स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार कोई सनकी कदम नहीं, बल्कि उनका वजन है. सोशल मीडिया पर हाल में जारी की गई किम की तस्वीरों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने काफी वजन कम कर लिया है. उनका चेहरा पतला लग रहा है. कुछ विश्लेषकों का कहना है कि पांच फुट आठ इंच लंबे किम का वजन पहले 140 किलोग्राम था और अब उनका वजन संभवत: 10 से 20 किलोग्राम कम हो गया है.
North Korea’s tightly controlled state media offered a rare public segment on leader Kim Jong Un’s apparent weight loss, but did not provide details https://t.co/RhQEqL7dXH pic.twitter.com/8jtQBVjuvt
— Reuters (@Reuters) June 28, 2021
कुछ हफ्ते पहले सियोल स्थित ‘कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनिफिकेशन’ (Korea Institute for National Unification) के एक वरिष्ठ विश्लेषक होंग मिन ने कहा कि किम का वजन कम होना बीमारी के संकेत के बजाय उनके स्वास्थ्य में सुधार का प्रयास लगता है. बहुत शराब पीने और धूम्रपान करने वाले किम के परिवार के कई सदस्य हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित रहे हैं. उनके पिता और दादा की हृदय संबंधी समस्याओं के कारण मौत हुई थी.
विशेषज्ञों ने कहा है कि किम का अधिक वजन हृदय रोगों की आशंका को बढ़ा सकता है. सियोल स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ नॉर्थ कोरियन स्टडीज’ के सेओ यू-सोक ने कहा कि उत्तर कोरिया में हाल में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के पहला सचिव पद बनाया है, जिस पर काबिज व्यक्ति देश में किम के बाद दूसरे नंबर होगा और इस पद का संबंध किम के स्वास्थ्य से जुड़ी संभावित समस्याओं से हो सकता है. उन्होंने कहा कि किम ने भले ही शीर्ष अधिकारियों के आग्रह पर पद की स्थापना की अनुमति दी हो, लेकिन फिर भी उन्होंने किसी को नामित नहीं किया है, क्योंकि इससे सत्ता पर उनकी पकड़ ढीली हो सकती है.