Afghanistan Kabul Airport Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरूवार को एक बड़ा बम धमाका (Afghanistan Kabul Airport Blast) हुआ. धमाके की पुष्टि करते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने इसे शुरूआती जांच में एक आत्मघाती हमला माना है. इसके साथ ही धमाके की पुष्टि करते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ये धमाका (Afghanistan Kabul Airport Blast) हवाई अड्डे के एंट्री गेट नंबर एक पर हुआ है. जहां लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है.
घटना की जानकारी देते हुए अमेरिकी अधिकारी जोन केर्बी ने ट्विट कर बताया कि, काबुल हवाई अड्डे के बाहर धमाका हुआ है. हम विस्फोट की पुष्टि कर सकते हैं. हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि घटना में कितने लोग घायल हुए हैं या कितनी जान-माल की हानी हुई है. उन्होंने कहा, अभी हम बस इस सूचना के लिए इंतजार कर सकते हैं.
We can confirm an explosion outside Kabul airport. Casualties are unclear at this time. We will provide additional details when we can.
— John Kirby (@PentagonPresSec) August 26, 2021
इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि हवाई अड्डे के आसपास जिस तरह से भीड़ जुटी हुई है, उसे देखते हुए सुरक्षा को लेकर चिंताएं काफी बढ़ गई हैं. वहीं व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए इस बम धमाके की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दे दी गई है.
अमेरिकी अधिकारियों ने ये भी कहा कि अब तक इस बम धमाके में कोई अमेरिकी नागरिक घायल हुआ है या नहीं इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. हम मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि ये धमाका कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ ये जांच के बाद साफ हो पाएगा. वहीं अभी तक इस बम धमाके की जिम्मेदारी पर तालिबान की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
अमेरिकी अधिकारियों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हमारी प्राथमिक चिंता हमारे कर्मचारियों, ब्रिटिश नागरिकों और अफगानिस्तान के नागरिकों की सुरक्षा है. हम इस घटना की तत्काल प्रतिक्रिया पर अपने अमेरिका और अन्य नाटो सहयोगियों के साथ संपर्क में हैं.
बता दें कि काबुल से आज दिन में ही भारतीय वायुसेना के विमान से 84 नागरिक भारत लौटे हैं इनमें 11 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं. वहीं अमेरिका के 31 विमान काबुलि से 5400 सैनिकों के साथ वापस लौट चुके हैं. अमेरिका ने 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की डेडलाइन तय की है. जिसे देखते हुए अब यहां सुरक्षा के इंतजाम पहले से काफी कम हो गए हैं.
माना जा रहा है कि सुरक्षा में आई कमी के चलते ही ये बम धमाका हुआ है. हालांकि तस्वीर जांच के बाद ही साफ हो पाएगी. देखना होगा कि जो बाइडेन इस बम धमाके के बाद क्या प्रतिक्रिया देते हैं और तालिबान की ओर से इस मामले में क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.