इंग्लैंड, 29 जनवरी: इन दिनों दुनियाभर में एक ऐसे अरबपति की चर्चा हो रही है, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड के बेडरूम में लेटे-लेटे 10 अरब रुपये कमा लिए हैं. ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के अरबपति (Youngest Billionaire) 27 वर्षीय जॉनी बपफारहाट (Johnny Boufarhat) ने Hopin नाम का एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप (Video Conferencing App) बनाकर अरबों रुपये की कंपनी खड़ी की है. केवल मैसेज के बदले इस लड़की को हर महीने मिलती है इतनी बड़ी रकम, जानकर दंग रह जाएंगे आप
जॉनी को ऐप का आइडिया साल 2018 में ही आया था, हालांकि तब उनके पास रुपये नहीं थे. साल 2018 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के बेडरुम में लेटे-लेटे Hopin ऐप की कोडिंग की थी. इस ऐप के जरिए लाइव वीडियो कॉल किया जा सकता है.
साल 2020 में जब पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ था. उस दौरान ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम यानि की घर से काम कर रहे थे. लॉकडाउन देखते हुए जॉनी ने अपनी गर्लफ्रेंड के बेडरूम में लेटे-लेटे एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Hopin बनाया.
Hopin लॉन्च करने के बाद जॉनी ने फंडिंग जुटाई और ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड बिलेनियर (Self Made Billionaire) बन गए. बीते दिनों उन्होंने अपने बिजनेस का कुछ हिस्सा (स्टेक) बेच दिया, जिससे उन्हें 10 अरब रुपये मिले.
It was so much fun. Look forward to talking about future updates for our customers w/ @GeigeV for @hopinofficial & @streamyardapp.https://t.co/5BJEDD9u44 https://t.co/qH17le2MKJ
— Johnny Boufarhat (@johnnyboufarhat) January 8, 2021
जॉनी बपफारहाट ने कहा "मैं काम पर ज्यादा ध्यान देता हूं. मैं दुनिया के लिए सकारात्मक तरीके से जितना हो सके उतना प्रभावशाली बनना चाहता हूं, मैं उबाऊ हूं, शराब नहीं पीता, मैं ऑर्गेनिक खाना खाता हूंं."
Hopin ऐप लॉन्च होने के सालभर बाद ही इसे 50 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल करने लगे, जिसकी वजह से इसकी वैल्यू 400 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच गई. इस ऐप के बनाने के बाद जॉनी की गिनती अमीरों की लिस्ट में 113वें नंबर पर होने लगी. जॉनी इस वक्त इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने कंपनी के कुछ स्टॉक बेचे हैं. स्टॉक बेचने के बाद उन्होंने अचानक 10 अरब रुपए कमा लिए हैं.