टोक्यो: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप के बीच जापान (Japan) ने एंटी-फ्लू दवा एविगन (Avigan) का क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर दिया है. फ्यूजीफिल्म (Fujifilm) ने एविगन की चीन में अच्छे परिणामों के चलते कोरोना संक्रमितों पर टेस्ट शुरू किया है.
कंपनी के प्रवक्ता ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) को बताया की जून के अंत तक एंटी-फ्लू दवा का 100 मरीजों पर परीक्षण किया जाएगा. इस दौरान कोविड-19 के मरीजों पर इसके असर को देखते हुए डेटा एकत्र किया जाएगा और इसके विश्लेषण के बाद दवा को अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा. COVID-19: स्टार वॉर्स एक्टर एंड्रू जैक की कोरोना वायरस के चलते हुई मौत
उल्लेखनीय है कि चीन (China) में हुए परीक्षणों के बाद एविगन का सुझाव कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए दिया गया. दरअसल इसके इस्तेमाल से कोरोनो वायरस से संक्रमित रोगियों के ठीक होने में कम समय लग रहा है.
जापान में भी कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. मंगलवार रात तक जापान में इस जानलेवा वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,665 हो गई. जबकि 67 लोगों की मौत हुई. इनमें से 712 मामले और 11 मौतें डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज से जुड़ी हैं. सोमवार को जापान में कुल 87 कोरोना मामलों में से 51 मामले एयरपोर्ट पर पाए जाने के बाद 73 देशों के लोगों को एंट्री देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.