संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने कहा है कि जापान में हेजिबीस (Hagibis) तूफान में मरने वाले लोगों और तबाही के कारण वे बहुत दुखी हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को टोक्यो शहरी क्षेत्र समेत पूरे जापान में हेगीबिस तूफान के कारण लगभग 35 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य लापता हो गए.
तूफान के कारण कई नदियां उफान पर आकर रिहायशी इलाकों में बहने लगी और लगभग 3,76,000 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.
Earthquake and Typhoon Hagibis struck Japan mainland which led landslide and floods. Millions across Japan have been advised to evacuate. Next few hours are critical.
Please pray for our Japanese sisters and brothers. 🙏#PrayForJapan
Kredit : irony man pic.twitter.com/26ChW6FcqK
— pakejmurahkakjoyah (@pakejkakjoyah) October 13, 2019
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने एक बयान में मृतकों के परिजनों तथा जापान की सरकार और जनता के प्रति गहरा शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
IN PICTURES: The chaotic aftermath of Typhoon Hagibis
https://t.co/Xt2DtSGnjc pic.twitter.com/9OzmwXdFLW
— The Japan Times (@japantimes) October 13, 2019
यह भी पढ़ें : जापान में तूफान हगिबिस ने बरपाया कहर, मूसलाधार बारिश में अबतक 18 की हुई मौत
Pray for Japan for safe #typhoon hagibis . pic.twitter.com/7Lhn6peUrE
— Toko Tabia (@tabia_toko) October 13, 2019
13 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुटेरस ने जलवायु के लिए निवेश करने की जरूरत पर बल दिया और क्षेत्र में जापान को महत्वपूर्ण अगुआ की भूमिका देने निभाने के लिए कहा. बयान में उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र दुख की इस घड़ी में जापान की सरकार और जनता के साथ है.