दक्षिण पश्चिम जापान (Japan) में मियाजाकी (Miyazaki) के निकट 6.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया. ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ (USGS) ने बताया कि भूकंप स्थानीय समायानुसार शुक्रवार सुबह आठ बजकर 48 मिनट पर आया, जिसका केंद्र मियाजाकी के 39 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में जमीन से 23 किलोमीटर गहराई में था. ‘जापान टाइम्स’ के अनुसार, क्युशु (Kyushu) इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने बताया कि भूकंप के कारण कागोशिमा स्थित सेंदाई परमाणु ऊर्जा संयंत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. उधर, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. इसके अलावा किसी अन्य इलाके से भी किसी के हताहत होने, घायल होने या संपत्ति को नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.
USGS: An earthquake of magnitude 6.3 struck Kyushu, Japan at 5:18 AM IST today
— ANI (@ANI) May 10, 2019
इससे पहले जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइदो में इसी साल 21 फरवरी को 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. भूकंप का झटका का स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 22 मिनट पर महसूस किया गया था. यह भी पढ़ें- जापान: भूकंप में 16 लोगों की मौत 26 लोग हुए लापता
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया था कि भूकंप का केंद्र सप्पोरो शहर के दक्षिण पूर्व में करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित था.
भाषा इनपुट