नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में कोहराम मचा हुआ. इस महामारी से अब तक चीन के बाद सबसे ज्यादा लोगों की जाने जा रही है वो इटली है. जहां पर प्रतिदिन सौकड़ों की संख्या में लोगों की जाने जा रही है. इटली की हालत ऐसी हो गई है. लोगों के दफनाने के लिए जगह कम पड़ने लगे हैं. हालात ऐसी हो गई है लोग अपनों के खोने को लेकर बिलख -बिलख कर रो रहे हैं. वहां के लोग समझ नहीं पा रहे हैं. यह महामारी और कितने लोगों की जाने लेगी. इटली (Italy) से ही खबर है कि पिछले 24 घंटें में इस महामारी ने से 627 लोगों के जाने गई है. जो इटली में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया है.
समाचार एजेंसी एएफपी (AFP News Agency) की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें शुक्रवार को मरने वाले संक्रमितों के मौत का आंकड़ा बताया गया है. एएफपी के ट्वीट में लिखा गया है कि इटली में कोरोना वायरस से मौत के 627 नए मामले सामने आए, वायरस से अब तक कुल 4000 से अधिक लोगों की जाने जा चुकी है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस की जद में देश के अधिकतर राज्य, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 236 हुई- अब तक 4 की मौत
Italy reports 627 new #Coronavirus deaths taking toll over 4,000: AFP news agency
— ANI (@ANI) March 20, 2020
दफनाने के लिए हो रही है दिक्कत:
चीन के बाद कोरोनावायरस का नया गढ़ बन चुके इटली में हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां बर्गमो प्रांत में तो हालात इतने भयावह हैं कि कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार करने में भी संघर्षो का सामना करना पड़ रहा है। यहां केवल दो सप्ताह में ही एक पूरी पीढ़ी अपनी जान से हाथ धो बैठी है। हालात इतने भयावह हैं कि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रुला देने वाला है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, बर्गमो प्रांत में लाशों को दफनाने में ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के चलते अब तक करीब पूरी दुनिया में 11,015 लोगों की जाने जा चुकी हैं. वहीं 256,296 लोग इस महामारी से अब तक संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इन संक्रमित मरीजों में कुछ के स्वास्थ में सुधार में होने के बाद ठीक भी हुए हैं. (इनपुट आईएएनएस)