Israel Hamas War: इजराइली बंधक होंगे रिहा! रूस पहुंचे हमास डेलिगेशन का ऐलान, ईरान को सौंपे जाएंगे कैदी
(Photo : X)

इजरायल-हमास के बीच बीते 20 दिन से जंग जारी है. इन 20 दिनों में गाजा की कई इमारतें खंडहर में बन चुकी हैं. हमास का डेलिगेशन ईरान के मंत्री के साथ रूस पहुंचा है. रूस में हुई बैठक के बाद ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि हमास युद्ध के दौरान बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने और उन्हें ईरान को सौंपने के लिए तैयार है.

हमास प्रतिनिधिमंडल ने फिलिस्तीनी लोगों की आजादी के अधिकार को दोहराया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ इजरायली अत्याचार 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था. इजरायली सेना जिस तरह से हमला कर रही है वह किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता. Israel Hamas War: गाजा में इजराइली सेना तोप से कर रही गोलीबारी, हमास ने हिजबुल्लाह से मांगी मदद

 

हमास के प्रतिनिधिमंडल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तारीफ की. उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजरायली सेना के नरसंहार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी संभालने के महत्व पर जोर दिया.

 

हमास के ईरानी नेता को लेकर रूस पहुंचने पर इजरायल भड़क गया है. इजरायल ने कहा कि हमास के वरिष्ठ अधिकारियों के हाथ 1400 से अधिक इजरायलियों के खून से रंगे हुए हैं. हमास 220 से अधिक इजरायलियों के अपहरण के लिए जिम्मेदार है.  इजराइल हमास के वरिष्ठ अधिकारियों को मास्को में आमंत्रित करने को फैसलों को अनुचित मानता है. जो आतंकवाद को समर्थन देने वाला है और हमास आतंकवादियों के अत्याचारों को लीगल मानता है.