Ebrahim Raisi Dies: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत,  घटना स्थल से क्षतिग्रस्त अवस्था में शव बरामद
Ebrahim Raisi - ANI

Ebrahim Raisi Dies: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान का रविवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के उसके मलबों को ढूंढा जा रहा था. कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद हेलीकॉप्टर जहां पर क्रैश हुआ था. उस घटना स्थल का पता लगाने के बाद राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान के साथ अन्य लोगों के शव को बरामद कर लिया गया.

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के शव को बरामद करने के बाद आज या फिर कल मंगलवार को उन्हें सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा. वहीं राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी  की मौत की खबर के बाद पूरे ईरान में मातम फैला है. यह भी पढ़े: Ebrahim Raisi Dies: ‘भारत इस दुख के समय में ईरान के साथ खड़ा है’, पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर जताया शोक (View Tweet)

पीएम मोदी ने रईसी के निधन पर जताया शोक:

इब्राहिम रईसी की हेलीकाप्टर हादसे में इस तरफ निधन से कई देश के नेताओ ने दुख जाहिर करते हुए श्रद्धांजली दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक जताया, दोनों नेताओं ने कहा कि दुख की घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने ईरानी नेता के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.