Iran Attacks: ईरान ने अमेरिका पर किया पलटवार, अमेरिकी सेना के बेस पर दागी कई बैलिस्टिक मिसाइलें
मिली जानकारी के मुताबिक ईरान ने इराक में बने अमेरिकी सैन्य बेस पर करीब बारह रॉकेट दागे (Representational Image/ Photo: Twitter @ahmedjnena2)

IranvsUSA: ईरान ने अमेरिकी एयरस्ट्राइक में मारे गए अपने शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कड़ी में बुधवार को अमेरिका के सेना बेस पर मिसाइल से हमला बोला है. मिली जानकारी के मुताबिक ईरान ने इराक में बने अमेरिकी सैन्य बेस पर करीब बारह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. हालांकि इस हमलें में जानमाल कि हानि का अभी खुलासा नहीं हो सका है. ईरान द्वारा हमलें कि पुष्टि अमेरिका ने भी कि है. अपने सैन्य ठिकाने पर ईरान का मिसाइल हमला होने की बात स्वीकारते हुए पेंटागन ने कहा कि अभी हम नुकसान का आकलन कर रहे है.

न्यूज़ एजेंसी ने एएफपी ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि बुधवार तड़के ईरान ने कम से कम नौ बैलिस्टिक मिसाइलें इराक के पश्चिम में स्थित एयरबेस को निशाना बनाते हुए दागे. इन ठिकानों पर अमेरिकी और उसके सहयोगी सेना रहती है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक पर कड़े प्रतिबंध लगाने कि चेतावनी दी थी.

दरअसल इराकी संसद ने रविवार को बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में शीर्ष ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या को लेकर अमेरिकी सैनिकों को देश से बाहर करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था. ये सैनिक इराक में इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने के लिए शासन की मदद के लिये तैनात किए गए थे. आईएस आतंकवादी संगठन के खिलाफ बने अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन के तहत करीब 5,000 अमेरिकी सैनिक इराक में हैं.

अमेरिका ने अपनी आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए शुक्रवार तड़के बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रवाना हो रहे एक काफिले पर ड्रोन से हमला किया. जिसमें सुलेमानी के साथ ही इराक के शक्तिशाली हाशेद अल शाबी अर्द्धसैनिक बल के उपप्रमुख अबु महदी अल मुहांदिस की भी मौत हो गई थी.