इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने COVID-19 वैक्सीन की दूसरी ली खुराक
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Photo Credit- Twitter)

जकार्ता, 28 जनवरी: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) ने जकार्ता में राष्ट्रपति भवन में चीनी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी साइनोवैक बायोटेक द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को टीकाकरण के बाद विडोडो के हवाले से बताया, दो सप्ताह पहले की तरह इस बार भी कोई दर्द नहीं हुआ. राष्ट्रपति ने 13 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली थी.

इंडोनेशियाई कोविड-19 टास्क फोर्स की प्रवक्ता रीसा ब्रोटो अस्मोरो ने कहा कि, पहली खुराक का उद्देश्य प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए वैक्सीन का मेल कराना है, जबकि दूसरा प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को मजबूत करना है जो पहले से गठित है. ब्रेटो अस्मोरो ने कहा, "ये एंटी बॉडीज दूसरे इंजेक्शन के 14-28 दिनों में प्रभावी होंगे." इंडोनेशिया ने महामारी को समाप्त करने के लिए अगले साल तक 18.15 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें: Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में भूकंप, बाढ़ से 96 की मौत, 70 हजार विस्थापित

जनवरी से अप्रैल तक टीकाकरण की पहली अवधि का लक्ष्य 13 लाख चिकित्सा कर्मचारियों, 1.74 करोड़ सार्वजनिक श्रमिकों और 2.15 करोड़ बुजुर्ग लोगों को टीका लगाना है. अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक की दूसरी अवधि में 6.39 करोड़ संवेदनशील लोगों और 7.74 करोड़ अन्य लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा.