इमरान सरकार ने पीएम मोदी की एक और स्कीम को किया कॉपी, पाकिस्तान की अवाम को होगा फायदा
इमरान खान और पीएम मोदी (Photo Credit-IANS)

पिछले साल पाकिस्तान (Pakistan) के आम चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद सत्ता पर काबिज हुए इमरान खान (Imran Khan) कई ऐसी स्कीम लाए हैं जो पीएम मोदी की योजनाओं से मिलती-जुलती है. हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी की हेल्थ-केयर (आयुष्मान भारत) योजना की तर्ज पर पाकिस्तान में एक स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के फर्स्ट फेज में देश के 80 मिलियन (8 करोड़) गरीब लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इस स्कीम का नाम सेहत इंसाफ कार्ड स्कीम है. इमरान सरकार की योजना से देश के गरीब लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा.

पाकिस्तान के सरकारी रेडियो के मुताबिक, इस स्कीम में ट्रांसप्लांट को छोड़कर लगभग सभी बिमारियों का इलाज कवर-अप होगा. इस स्कीम को सबसे पहले पाक की राजधानी इस्लामाबाद में अमल में लाया जाएगा.

यह भी पढ़े: चीन ने किया पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, अपना इकलौता नेवी जहाज 'लाउनिंग' देने से किया मना

आपको बता दें कि इमरान खान ने पीएम मोदी की स्वच्छ भारत की तर्ज पर भी पाकिस्तान में एक स्कीम लॉन्च की थी. भारत के स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर पाकिस्तान में 13 अक्टूबर से 'क्लीन एंड ग्रीन' पाकिस्तान लॉन्च किया गया. ये कैंपेन पांच साल के लिए होगा. भारत में पीएम मोदी ने साढ़े चार साल पहले 2 अक्टूबर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. स्कीम को लॉन्च करते वक्त इमरान खान ने स्वच्छता के फायदे बताये थे. इसके अलावा इमरान का चुनावी अभियान भी पीएम मोदी के अभियान से मिलता-जुलता था.