इस्लामाबाद: चीन की हमेशा गुणगान करने वाले पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. दरअसल पाकिस्तान सरकार अक्सर खुद को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती है. लेकिन हर बार उसकी पोल खुल जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. हाल ही में पाकिस्तान ने दावा किया था कि चीन उसे अपना नेवी जहाज (एयरक्राफ्ट कैरियर) देगा जिससे उसकी नेवी की क्षमता बहुत बढ़ जाएगी. लेकिन चीन ने इस दावे को झूठा करार दिया है.
पाकिस्तानी मीडिया ने चीनी और रूसी मीडिया के हवाले से कहा था कि चीनी सरकार अपना पहला और इकलौता एयरक्राफ्ट ‘लाउनिंग’ पाकिस्तान को बेचने वाला है. पाकिस्तान नेवी की क्षमता बढ़ाने के लिए अनापेक्षित दामों में इसे दिया जा रहा है.' साथ ही रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 'लाउनिंग' को बड़े स्तर पर अपग्रेड करने के बाद इसे पाकिस्तान को रीसेल किया जाएगा.
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनाइंग ने कहा, 'मैंने अभी तक वह रिपोर्ट नहीं देखी है, जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं. लेकिन दूसरे देशों को अपने नेवी जहाज बेचने के दौरान चीन हमेशा से अपने नियम और सिद्धान्तों का पालन करता रहा है.'
यह भी पढ़े- चीन बोला- पाकिस्तान के कंगाली का जिम्मेदार नहीं है हमारा प्रोजेक्ट
वहीं चीनी मिलिट्री एक्सपर्ट्स ने पाकिस्तान को लाउनिंग बेचने की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. बात दें कि लाउनिंग चीन का इकलौती एयरक्राफिट कैरियर है जो अभी काम करता है. यह चीन का पहला कैरियर है जिसे पूरी तरह से चीन में ही बनाया गया है. इसे चीन में टाइप-001 ए नाम से जाना जाता है और यह अभी भी समुद्री ट्रायल पर है.