न्यूयॉर्क: जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत के बाद से न्यूयॉर्क के बफैलो शहर में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. पुलिस की बर्बरता के चलते जॉर्ज फ्लॉयड की गई जान का हर कोई सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. पुलिस बर्बरता को लेकर लोगों का गुसा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पुलिस की एक और बर्बरता सामने आई है. शुक्रवार को देखा गया कि बफैलो शहर की सड़कों पर लोग विरोध प्रदर्शन कर ही रहे थे कि इस बीच पुलिस वाले ने एक करीब 75 साल के बुजुर्ग को इस तरफ से धक्का दिया किया वह सीधा जमीन पर जा गिरा और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वही पुलिस की करकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बफैलो शहर (Buffalo City) की पुलिस ने इस मामले में दो पुलिस वालों को निलंबित किया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग पुलिस वालों के सामने से आ रहा है. इस बाफैलो पुलिस उसे सामने से धक्का देती है. पुलिस के धक्के से बुजुर्ग सम्भल नहीं पाता है. जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर जाता है और उसके सिर्फ में जोर से चोटलगने की वजह से सिर से खून निकलने लगाता है. वह मदद की गुहार लगाता है लेकिन पुलिस वाले उसकी एक भी नहीं सुना. जिसके बाद किसी तरह बाद में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. खबरों की माने तो उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. वही इस घटना को लेकर बफैलो के मेयर बायरन ब्राउन ने कहा, इस वीडियो को वायरल होने के बाद 2 पुलिस वालों को निलंबित किया गया है. यह भी पढ़े: अमेरिका: भारतीय मूल सांसद रो खन्ना के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन, हिंदू स्वयंसेवक संघ पर लगा आरोप
देखें वीडियो:
यूजर का ट्वीट:
Here's why you don't kneel with cops.
Yesterday. Today. pic.twitter.com/BQMqD3aAYb
— Chad Loder (@chadloder) June 5, 2020
बता दे कि मिनेपोलिस में 25 मई को जॉर्ज फ्लॉयड को बफैलो शहर की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह कही भाग पाता कि डेरेक चॉविन नाम के पुलिस अफसर ने फ्लॉयड को बीच सड़क पर दबोचा. उसके गर्दन को करीब ८ मिनट तक दबाए रखा. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. जिसके बाद से ही जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर बफैलो में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. लोगों को मांग है कि ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. (इनपुट आईएएनएस)