पाकिस्तान के कराची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक युवक ने अपने दोस्त को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने उसकी गर्लफ्रेंड के लिए मंगाए गए जिंजर बर्गर में से आधा खा लिया था!
क्या है पूरा मामला?
कराची पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 17 वर्षीय अली केरियो के रूप में हुई है. अली, कराची के जिला दक्षिण सत्र न्यायाधीश जावेद केरियो के बेटे थे. वहीं, उनके दोस्त और इस घटना के आरोपी, डेनियल नज़ीर मीर बहार, रिटायर्ड एसएसपी अहमद मीर बहार के बेटे हैं.
पुलिस ने बताया कि यह घटना 8 फरवरी को हुई थी. डेनियल ने अपनी गर्लफ्रेंड शाज़िया को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी स्थित अपने घर बुलाया था. वहां उसके दोस्त अली केरियो और उसका भाई अहमर केरियो भी मौजूद थे. डेनियल ने अपने और शाज़िया के लिए दो जिंजर बर्गर मंगाए थे. लेकिन अली ने कथित तौर पर एक बर्गर का आधा हिस्सा खा लिया.
अली द्वारा बर्गर खाने पर डेनियल इतना गुस्सा हो गया कि उसने अपने सुरक्षा गार्ड की असॉल्ट राइफल से उस पर गोलियां चला दीं. बाद में अस्पताल ले जाते समय अली की मौत हो गई.
जांच पूरी, आरोपी जेल में
पुलिस का कहना है कि केरियो की हत्या की जाँच पूरी हो चुकी है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है, जिसमें डेनियल को केरियो की हत्या का दोषी बताया गया है. मामले की कानूनी कार्यवाही जारी है और डेनियल नज़ीर मीर बहार फिलहाल जेल में है.
यह घटना दोस्ती और गुस्से के बीच के नाजुक रिश्ते पर सवाल खड़े करती है. एक छोटी सी बात पर इतना बड़ा कदम उठाना बेहद दुखद और निंदनीय है.